दीपोत्सव कार्यक्रम में टेंट से लेकर मंदिर तक की यात्रा का होगा चित्रांकन
अयोध्या_ राम नगरी में इस बार के दीपोत्सव को आकर्षक भव्य अद्भुत व शानदार और ऐतिहासिक बनाने की कवायद तेज हो चली है राम की पैड़ी पर इस बार 23 अक्टूबर को14.50 लाख दीप जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है गत वर्ष 9,41,551 दीपक एक साथ जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया था | वही राम की पैड़ी पर राम लला की टेंट से लेकर मंदिर तक की यात्रा को चित्रों के जरिए दर्शाए जाने की योजना बनाई जा रही है।
दीपोत्सव में रामलला व राम मंदिर की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं ,हर बार की तरह इस बार भी राम की पैड़ी मुख्य स्टेज के सामने के घाट को रामायणकालीन थीम पर दीपो व चित्रों से भव्य और दिव्य तरीके से सजाया जाएगा।
मुख्य स्टेज के सामने भगवान राम लला हुआ राम मंदिर की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस चित्रांकन के जरिए टेंट में विराजमान रामलला की मंदिर तक की यात्रा को भी दर्शाने का प्रयास होगा | इस झांकी को भव्यता करने के लिए अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में 200 छात्र छात्राओं की टीम जीतेगी इस बार दीपोत्सव का दायरा बढ़ाने की संभावना है राम की पैड़ी के 32 घाटों के अलावा चौधरी चरण सिंह के घाटों को भी दीपों का हिस्सा बनाया जा सकता है प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य स्टेज के सामने घाट नंबर 10 भगवान राम से संबंधित चित्र सजाए जाएंगे, इसके लिए 40 बाई 40 फीट का स्थान निर्धारित किया जाएगा |
पहले इस पर फाइन आर्ट के चित्रांकन छात्र करेंगे ,फिर विन्यास के आधार पर दीप रखकर जलाए जाएंगे | राम मंदिर की भव्य झांकी दीपोत्सव को नया कलेवर प्रदान करती दिखेगी साथ ही अयोध्या की विकास यात्रा को भी प्रदर्शित करने की तैयारी है।