FB IMG 1692200459626 - दिन दहाड़े गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाला जुबैर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

दिन दहाड़े गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाला जुबैर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

तारुन-अयोध्या
दिन दहाड़े गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाला जुबैर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

FB IMG 1692200459626 - दिन दहाड़े गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाला जुबैर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के  तारुन थाना क्षेत्र रामपुर भगन में दिन दहाड़े बुलेरो चढ़ाकर सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या के मामले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या के द्वारा इलाके में दहशत फैलाने वाला जुबेर खान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। उसके बायें पैर के घुटने में गोली लगी है। 

वहीं मुठभेड़ के दौरान एक कास्टेबल शैलेन्द्र कुमार भी घायल हुए है। एक अभियुक्त मोटरसाईकिल से भागने में सफल हो गया। जिसके साथ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी है। मामले के खुलासे के लिए सीओ बीकापुर डा राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें लगी थी।

मुठभेड़ - दिन दहाड़े गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाला जुबैर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

गौरा घाट तिराहा गयासपुर में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कछौली पुल की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। परन्तु वह भागने लगे। पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्ति ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने जब फायर किया तो जुबेर खान पुत्र नौशाद खान निवासी रामपुर भगन थाना तारुन को बाये घुटने में गोली लगी तथा उसे मौके से पकड़ लिया गया। परन्तु दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा।

आपको बता दें कि सेवानिवृत्त शिक्षक रामतीरथ तिवारी से नौशाद ने 15 साल पहले बेटी की शादी में 50 हजार रुपये लिया था। इस उधार को न दे पाने की स्थिति में उसने अपनी एक जमीन रामतीरथ को बैनामा कर दी। परन्तु बाद में वह जमीन व उधार ली गयी रकम देने से मुकर गया।  रामतीरथ इस प्रकरण को लेकर कोर्ट में गये तथा उनके पक्ष में सीनियर डिवीजन व जिला जज के यहां उनके पक्ष में डिग्री हुई। जिसके बाद नौशाद के बेटे जुबेर ने शुक्रवार की सुबह रामपुर भगन में बुलेरो चढ़ाकर रामतीरथ को गम्भीर रुप से घायल कर दिया। और इलाज के दौरान  उनकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *