दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल किया चोरी।

बीकापुर_अयोध्या।
कस्बा बीकापुर में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित आजाद नगर के निवासी पत्रकार राजेंद्र पाठक के आवास पर दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। खुले दरवाजे के रास्ते घर में घुसे चोरों ने दो मोबाइल फोन चोरी कर लिया है और चुपके से फरार हो गया।
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना 17 मार्च शुक्रवार दोपहर बाद की बताई जाती है।