images 15 - दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

images 15 - दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

अयोध्या। 

अयोध्या कोतवाली के बूथ नंबर 04 के पास गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यादव ढाबा पर खाना खाते समय दाल में कंकड़ निकलने पर युवक ने मालिक से शिकायत की। इसके बाद उनमें बहस होने लगी। इसी दौरान आक्रोशित ढाबा मालिक ने अपने भाई व कर्मचारी के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू की है।

अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर के दशरथपुर निवासी भगवती प्रसाद मिश्रा के मुताबिक उनके दामाद दुर्गेश तिवारी कोतवाली अयोध्या के कुढ़ा केशवपुर के वैतरणी निवासी हैं। वह हाईवे पर बूथ नंबर चार के पास एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। दाल में कंकड़ निकलने का उन्होंने विरोध किया, तो ढाबा मालिक संचित यादव, चंद्रजीत यादव और एक अन्य युवक ने डंडे से दुर्गेश की पिटाई कर दी। मारपीट में दुर्गेश का जबड़ा टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर गांव के कई लोग पहुंचे, तो वह बेहोशी की हालत में ढाबे पर पड़े थे। 108 एंबुलेंस से उन्हें रात में ही मेडिकल कॉलेज दर्शननगर लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य मामले में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *