दरिंदगी की सारी हदें पार, हत्या के बाद शव से करता था रेप, साइको किलर की गिरफ्तार।

दरिंदगी की सारी हदें पार, हत्या के बाद शव से करता था रेप, साइको किलर की गिरफ्तार।

1674967503632 - दरिंदगी की सारी हदें पार, हत्या के बाद शव से करता था रेप, साइको किलर की गिरफ्तार।
अयोध्या।

जनपद के मवई थाना क्षेत्र स्थित गांव हुनहुना के सुनसान इलाके में सोमवार की शाम एक बुजुर्ग महिला को शिकार बनाने के दौरान स्थानीय युवकों की ओर से पकड़े गए अयोध्या समेत पड़ोसी जिले बाराबंकी की पुलिस के लिए सिरदर्द बने साइको किलर अमरेंद्र रावत ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह अक्सर महिला की हत्या करने के बाद ही उसके शव के साथ रेप करता था,जिससे पकड़े जाने और विरोध की गुंजाइश न रहे। इतना ही नहीं वारदात के लिए वह अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के सुनसान इलाकों और वृद्ध अथवा बुजुर्ग महिलाओं को ही चुनता था। ग्रामीण युवकों की ओर से पकड़े जाने के बाद जब युवक को लेकर पुलिस थाने पहुंची और क्षेत्र में चल रही साइको किलर की दहशत को लेकर वीडियो फुटेज से उपलब्ध एक मात्र फोटो से मिलान पर चेहरे में समानता पाए जाने पर प्रकरण को गंभीर मान तहकीकात शुरू की तो दहशत की एक-एक कड़ियां खुलने लगी। युवक ने अपना नाम-पता ही नहीं बताया बल्कि एक-एक कर अपने द्वारा की गई घटनाओं को भी गिना दिया। बताया कि वह मूल रूप से बाराबंकी के असंदरा थाना क्षेत्र के सड़वा भेलू का निवासी है और उसके परिवार के लोग प्रदेश की राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते हैं। बचपन से ही उसकी गलत हरकतों को लेकर परिवार तथा गांव वालों ने उससे दूरी बना रखी है। अमरेंद्र ने बताया कि वह देहात क्षेत्र के सुनसान इलाके में किसी वृद्ध महिला को देख उसे अपना शिकार बनाता था। वारदात के बाद मृतका को निर्वस्त्र छोड़ मौके से फरार हो जाता था। उसने मवई थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते पांच दिसंबर को एक वृद्ध महिला से दुष्कर्म के प्रयास तथा असफल होने पर उसी दिन एक अन्य महिला की हत्या कर रेप की बात कबूली है। हालंकि इन दोनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं हुई थी। एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि जिले समेत पड़ोसी जिले की महिलाओं में दहशत के पर्याय बने अमरेंद्र की गिरफ्तारी से भय का माहौल खत्म होगा। इसकी तलाश के लिए अन्य जिलों की पुलिस व एजेंसियों को भी लगाया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने ज्यादातर मामलों में हत्या के बाद दुष्कर्म की बात कबूल की है। आस-पास के अन्य जिलों से भी अपराध की जानकारी मांगी गई है पुलिस ने सोमवार की शाम हुनहुना गांव क्षेत्र से पकड़े गए साइको किलर पड़ोसी जनपद बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र स्थित गांव सड़वा भेलू निवासी 20 वर्षीय अमरेंद्र रावत का बुधवार को दुराचार के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में चालान किया है। क्षेत्राधिकारी रुदौली डा. सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घास लेने गयी हुनहुना निवासी एक महिला को घसीट कर सरसों के खेत की तरफ ले जाने के दौरान महिला के शोर मचाने पर युवकों ने खदेड़कर भट्ठा के पास से एक युवक को पकड़ा था। थाना प्रभारी ओपी तिवारी और पुलिस टीम ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया था और थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ में उसने पड़ोसी जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं के साथ रेप और हत्या की बात स्वीकार की। साथ ही मवई क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला के साथ भी वारदात को कबूल किया। जिसके संबंध में धारा 354,354 ख/323/328/307/376/511 भादवि के तहत पीड़िता के पति की ओर से केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमरेंद्र रावत निवासी बाराबंकी का मवई पुलिस ने दर्ज मुकदमें में चालान किया है।

editor

Recent Posts

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा।

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More

3 days ago

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट करने का आरोप।

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More

3 days ago

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More

3 days ago

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216