308924954 827777608227969 3995869098323368380 n - दबंगों ने युवक की घसीट-घसीट कर लात घूसा से जमकर किया पिटाई|

दबंगों ने युवक की घसीट-घसीट कर लात घूसा से जमकर किया पिटाई|

बीकापुर - अयोध्या

दबंगों ने युवक की घसीट-घसीट कर लात घूसा से जमकर किया पिटाई|

308924954 827777608227969 3995869098323368380 n - दबंगों ने युवक की घसीट-घसीट कर लात घूसा से जमकर किया पिटाई|

बीकापुर_अयोध्या|
कस्बा बीकापुर में मोबाइल की दुकान पर आए युवक की वहां मौजूद दो आरोपियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए दुकान से बाहर निकाल कर घसीट घसीट कर लात घूसा से जमकर पिटाई कर दी गई। पीड़ित द्वारा दोनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआ माफी निवासी सागर मौर्य द्वारा बताया गया कि शुक्रवार शाम को करीब 5 बजे बीकापुर कस्बे में रेलवे स्टेशन चौराहे के पास संचालित एक मोबाइल शॉप पर आया था। जैसे ही वह दुकान के अंदर गया तभी दो अज्ञात युवक जो दुकान में पहले से मौजूद थे। उसे देखकर गालियां देते हुए बगल खड़े होने के लिए कहने लगे। इसी बात को लेकर आरोपियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए उसे दुकान से बाहर घसीट कर लात घूसा से मारना शुरू कर दिया। और मारते घसटते हुए प्रयागराज हाईवे के किनारे दूर तक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने तक ले गए। जब उसने पुलिस को फोन करने के लिए अपनी जेब से मोबाइल निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी मोबाइल छीन कर सड़क पर पटक दिया तथा धमकी देते हुए मौके से चले गए।
पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना का फुटेज आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद वह काफी डरा सहमा है। कोतवाली पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *