दंपत्ति को पीटा, युवक के सिर में लगी गंभीर चोट, केस दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन क्षेत्र में एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। घटना 9 मई की शाम करीब 5 बजे की है। पीड़ित संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम बरेहटा के पवन कुमार, प्रेमा, उनकी बेटी लाडली और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर के बाहर आए।
आरोपियों ने गालियां देते हुए उनके बेटे सत्यम गुप्ता और पत्नी शशि लता गुप्ता पर हमला कर दिया। हमले में सत्यम के सिर में गंभीर चोट लग गई। शशि लता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने 112 पर सूचना दी और घायल बेटे को सीएचसी तारुन ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।