768 512 15739863 thumbnail 3x2 image - दंपति की अश्लीलता के बाद राम की पैड़ी में उन्हीं नियमों की धज्जियां युवक ने सरयू नदी में किया बाइक स्टैंड वीडियो वायरल

दंपति की अश्लीलता के बाद राम की पैड़ी में उन्हीं नियमों की धज्जियां युवक ने सरयू नदी में किया बाइक स्टैंड वीडियो वायरल

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या में राम की पैड़ी की नहर में बाइक दौड़ आते हुए यू का वीडियो सामने आया है या वीडियो 29 जून का बताया जा रहा है जिसे देखकर लोग इसे सर्विस और श्रद्धालुओं का अपमान बता कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

 

अयोध्या में राम की पैड़ी से एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक ने नियमों की धज्जियां उड़ाई और सरयू नदी में बाइक स्टंट करता पाया गया |

768 512 15739863 thumbnail 3x2 image - दंपति की अश्लीलता के बाद राम की पैड़ी में उन्हीं नियमों की धज्जियां युवक ने सरयू नदी में किया बाइक स्टैंड वीडियो वायरल
कुछ दिनों पहले अयोध्या राम नगरी में राम की पैड़ी पर स्नान करते हुए एक दंपत्ति के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था या मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था |कि राम की पैड़ी पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है| इसके एक युवक नदी में स्टैंड बाइक स्टैंड करता पाया गया वीडियो में देखा जा सकता है कि राम की पैड़ी पर लोग स्नान कर रहे थे |वह युवक सिर्फ अंडरवियर में था |युवक द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते आप साफ देखा जा सकता है |

राम की पैड़ी में स्टंट बाइक पर पहली कार्रवाई 8000 रुपये का जुर्माना।नवागत एसएसपी प्रशांत वर्मा की प्रेसवार्ता

राम की पैड़ी में बाइक स्टंट मामले पर सख्त हुए नवागत एसएसपी प्रशांत वर्मा।कहा चिन्हित कर की जा रही है कार्रवाई।लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई। यातायात पुलिस में स्टंट बाइक पर 8 हज़ार रुपये का लगाया जुर्माना। लाल चंद निवासी रामपुर पुवारी थाना महाराजगंज के नाम है स्टंट करने वाली बाइक। एसएसपी प्रशांत वर्मा का बयान।अयोध्या एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक केंद्र। अयोध्या की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा। इस संबंध में जो दिशा निर्देश हैं जो गाइडलाइंस हैं उसका होगा पालन। गाइडलाइंस के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता।आम जन जीवन में विश्वास दिलाने के लिए समय से जनसुनवाई।फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से जनता से संवाद। मित्र पुलिस की भूमिका में रहेगी अयोध्या पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *