तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, सात लोग घायल।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क पर खड़ी रहने वाली बस को घटना का कारण माना जा रहा है। क्षेत्र के डीली गिरधर निवासी रामराज ई-रिक्शा चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के ही मिचकुरही गांव से दोपहर करीब एक बजे वह सवारी बैठाकर बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही गांव जा रहे थे। अयोध्या-रायबरेली हाईवे से मिल्कीपुर बाजार पहुंचकर कुमारगंज की तरफ मुड़कर करीब 100 मीटर ही आगे बढ़े थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
हादसे में चालक रामराज सहित ई-रिक्शा में कुमारगंज के बरहिनापुर निवासी फिजा बानो, सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही निवासी सबीना बानो, कफील, अफजल, अरमान, रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आई पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल रामराज, फिजा बानो, सबीना बानो व अख्तर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रामराज को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि महाराष्ट्र के जिला व तालुका अहिल्या नगर के चिचवड़ी पाटिल गांव के अनमोल नारायण खड़के, दत्ता हजारे, प्रवीण खड़के, वहिवो अंबादास पवार, जिला तालुका कर्जत निवासी मंगेश मौर्य अयोध्या दर्शन करके उज्जैन महाकाल जा रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बस सर्विस की बस अक्सर सड़क पर खड़ी रहती है, इसी वजह से यह हादसा हुआ है।
वहीं, ई-रिक्शा चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी शिवपती के अलावा तीन बच्चे हैं। उनके परिवार में बृहस्पतिवार को प्रीतिभोज का कार्यक्रम था। बीते मंगलवार को उनके भाई मंशाराम की शादी हुई है।
सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि कार, बस व ई-रिक्शा को कब्जे में लिया गया। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More