1689273355232 - तालाब में डूबने से 10 साल के बालक की मौत।

तालाब में डूबने से 10 साल के बालक की मौत।

रुदौली-अयोध्या

तालाब में डूबने से 10 साल के बालक की मौत।

तालाब में डूबा बच्चा - तालाब में डूबने से 10 साल के बालक की मौत।

रुदौली_अयोध्या।

अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। डूब रहे बालक को बचाने तालाब मे कूदी युवती ही हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के सैमसी गांव में गुरुवार को दोपहर तालाब से बड़हल निकालने के दौरान घटना हुई।

1689273355232 - तालाब में डूबने से 10 साल के बालक की मौत।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी शिव मगन सिंह का लगभग 10 वर्षीय पुत्र अक्षय सिंह गांव में स्थित पनुई तालाब के किनारे बड़हल तोड़ रहा था।इसी दौरान बड़हल पेड़ से टूटकर तालाब में गिर गया। अक्षय बड़हल निकालने तालाब में उतर गया।और गहरे पानी में जाने के कारण वह तालाब में डूबने लगा।लड़के को तालाब में डूबता देख तालाब के किनारे खड़ी गांव के ही मंगल की पुत्री सुमन (25) भी तालाब में उतर गई और वह भी पानी में डूबने लगी।

ग्रामीणों ने दोनो को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल दोनो को भेलसर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमन का उपचार अभी चल रहा है।बाबा बाजार के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *