1674619269685 - तालाब के किनारे तेंदुए के पगचिह्न से मिलते पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत।

तालाब के किनारे तेंदुए के पगचिह्न से मिलते पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत।

तारुन-अयोध्या

तालाब के किनारे तेंदुए के पगचिह्न से मिलते पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत।

1674619269685 - तालाब के किनारे तेंदुए के पगचिह्न से मिलते पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत।

तारून_अयोध्या ।

जिले के तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन मजरे उसरी में सोमवार को सुबह तालाब के किनारे तेंदुए के पगचिह्न से मिलते पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गहराई से छानबीन की। पीओपी नमूना के लिए मिट्टी व निशान मंगवाया गया।  प्रधान प्रतिनिधि अनिल गिरी ने बताया कि सुबह गांव के विनोद गौड़, अर्जुन धुरिया, संजय गिरी ने बताया कि गांव के तालाब के पास किसी बड़े जानवर के पगचिह्न मिले हैं। संभवत हिंसक जानवर पानी पीने आया था। नंसा बाजार में रविवार को जानवर दिखाई भी दिया था। वहां से इसकी दूरी लगभग 500 मीटर है। इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर को दी गई। बताया कि बगल में ही जमील का घर है। जिन्होंने बकरी पाल रखी है। रात में बकरी बाड़ के दरवाजे पर जानवर पंजा मार रहा था। पूरा परिवार रात में डर के कारण बाहर नहीं निकला।  वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि पगचिह्न तेंदुआ प्रजाति के जानवर का ही लग रहा है। वन दरोगा रजनीश तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को टीम बनाकर तालाब से आगे भी इसके पैरों के निशान तलाशे गए, लेकिन लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही। रात में हांका लगवाया जाएगा।  रात में अकेले बाहर न निकलें,वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि पगचिह्न के अनुसार, यह तेंदुआ लग रहा है कोई भी व्यक्ति रात में अकेले न निकले। डंडा लेकर निकले, बच्चों को बाहर न निकलने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *