ताबड़तोड़ चोरी से उड़ी पुलिस की नींद, दहशत में ग्रामीण।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के हल्का नं चार में दो उपनिरीक्षक व आधा दर्जन से अधिक सिपाहियों तथा पीआरवी 0917 की तैनाती के वावजूद चोरों का आतंक छा गया है। महीने भर के अंदर आधा दर्जन चोरियां हो चुकी हैं अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका जिसके कारण ग्रामीणों में चोरों की दहशत छायी हुई है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोंछा निवासी राजदेव सिंह द्वारा रविवार को कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी गई है जिसमें उनका कहना है कि कोंछा बाजार में स्थित उनकी खाद बीज की दुकान में लगे लोहे का दरवाजा तोड़कर 17000 हजार रुपए की नकदी व कीटनाशक दवाओं सहित दुकान में रखे जरूरी कागजात सहित शटर की चाभी चोर उठा ले गये।
मालूम हो कि विगत 18 दिसंबर से 21 जनवरी तक लगभग आधा दर्जन से अधिक छोटी बड़ी आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है। 18 दिसम्बर रविवार की रात्रि ग्राम सभा कोंछा के मजरे पूरे महादेव राय का पुरवा में एक ही रात्र में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया था जिसमें दो घरों में मामूली नुकसान हुआ था किन्तु एक घर में सोने चांदी के जेवरात नगदी सहित लाखों की चोरी हुई थी। इसके चंद दिनों बाद ही उक्त ग्राम के मजरे पूरे अमीर पांडे में चोरों द्वारा पीतल का हंडा चुरा ले।
30 दिसंबर शनिवार की रात जलालपुर भग्गू के मजरे भग्गूपुर निवासी सीताराम यादव (पुत्र) स्व. रामसुंदर यादव की गांव से दूर खेत में स्थित ट्यबेल में सेंध काटकर ट्यूबवेल में रखा हजारों के सामान की चोरी हो गई थी। इसी प्रकार घरों व किसान की ट्यूबलो में दर्जन भर से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं किन्तु स्थानीय पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है , तथा ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक लाल चन्द्र सरोज द्वारा अतिशीघ्र घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।