तहसील रूदौली में अधिवक्ताओं ने आयोजित किया ईद मिलन समारोह

IMG 20190613 WA0008 - तहसील रूदौली में अधिवक्ताओं ने आयोजित किया ईद मिलन समारोह

  • तहसील रूदौली में अधिवक्ताओं ने आयोजित किया ईद मिलन समारोह
  • रूदौली में गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिलती है………..ज्योति सिंह
  • हड़ताल किसी मसले का हल नहीं……जय नरायन पाण्डेय

ब्यूरो रिपोर्ट...
✍ एडवोकेेट अब्दुल जब्बार, रियाज अंसारी

  • हड़ताल किसी मसले का हल नहीं।अधिवक्ता न्यायिक कार्यो में अदालत का सहयोग करे।जूनियर अधिवक्ता हौसला रखे और जम कर काम करे।
  • यह बातें बार एसोसिएशन रूदौली की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन जय नरायण पाण्डेय ने कही।उन्होंने कहा कि ज़िला स्तर हो या तहसील स्तर अधिवक्ताओं के सामने बहुत सी समस्याएं रहती है।उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ता सीओपी नं0 अवश्य लेले।क्योंकि बिना इसके कोई अधिवक्ता नहीं है।मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के मामले पर उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
  • उपजिलाधिकारी से उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए विधुत व् पानी सहित अन्य समस्याओं के लिए व्यवस्था किये जाने का आग्रह किया।
  • विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज पटना गीता गुप्ता ने कहा कि रूदौली के लोगो से हमें विशेष लगाव है।जब मैं फ़ैज़ाबाद में प्रैक्टिस करती थी रूदौली के अधिवक्ताओं का विशेष सहयोग रहता था।लगभग सभी अधिवक्ता हम से परिचित है।किसी की कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क कर सकता है।
  • उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि रूदौली में हमें गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिलती है।जिसका उदहारण ईद मिलन की शुरुआत सरस्वती वन्दना से होना है।
  • रूदौली के अधिवक्ता बहुत अच्छे है लेकिन और अच्छे हो ऐसी मै कामना करती हूँ।हड़ताल पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वादकारी सुबह 10 बजे कचहरी में आकर बैठ जाता है लेकिन जब उसे यह पता चलता है कि आज हड़ताल है काम नहीं होना है तो बहुत दुखी होता है।उन्होंने अधिवक्ताओं से जुडी समस्याओं के लिए कहा कि जो भी समस्याएं हो हमें बताएं।समाधान का पूरा प्रयास करूंगी।
  • तहसीलदार शिव प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मेलमिलाप व् एकता बढ़ती है।
  • बता दें कि तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने परम्परागत तरीके से हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलन समारोह आयोजित किया।ईद मिलन समारोह को नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,बार कॉउंसिल की ओर से फ़ैज़ाबाद के प्रभारी आरिफ एडवोकैट,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ला,अफसर रज़ा रिज़वी,गया शंकर कश्यप,अब्दुल हई खान,राम भोला तिवारी,मो0 फहीम खान,शकील अहमद,मो0 अहमद,गोरखनाथ तिवारी,रमेश सिंह,सन्तराम रावत,संतोष कुमार श्रीवास्तव,अली हैदर,बालेन्द्र सिंह,चौ0 अजीमुद्दीन,संतोष पाण्डेय,कुलभूषण यादव,नरेंद्र मिश्रा,साहेब सरन वर्मा,अमर सिंह,ओम प्रकाश,अजय यादव,हरिश्चन्द्र,प्रमोद द्वेदी,अरविन्द शुक्ला,वेद तिवारी,रामेश्वर पिंटू व् स्टाम्प विक्रेता सै0 अली मियां आदि ने भी संबोधित किया।
  • समारोह की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने व् संचालन राम भोला तिवारी ने किया।गया शंकर कश्यप एड्वोकेट ने आए हुए मेहमानों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

16 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा।

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216