रुदौली नगर के कजियाना मोहल्ले में स्थित तारझील नामक तालाब पट गया है।जिससे नगर का पानी अब सड़क पर बहने लगा है।अब आवागमन में मुसीबत पैदा होने लगी तो नगरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।
मंगलवार को रुदौली तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में यह मुद्दा जोर-शोर से गूंजा।सभासद आशीष वैश्य व कुलदीप सोनकर के नेतृत्व में दर्जन भर भाजपाइयों ने पूरे प्रकरण को इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव को अवगत कराते हुए संकट का हल कराए जाने के आशय का मांग-पत्र सौंपा।इस दौरान उपजिलाधिकारी विपिन सिंह से बताया कि चार माह पूर्व तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
इतना ही नहीं पंद्रह अक्तूबर को विधायक से पहले भी ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी। जब कुछ हल नहीं निकला। फिर एक बार आवाज बुलंद की जा रही है।