प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में चयनित किसानों को तहसीलों व ब्लॉकों पर प्रमाण पत्र बांटे गए। इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह दिखा। किसान बोले कि पहली बार किसी सरकार ने सीधे किसानों की मदद की है।
सोहावल तहसील मुख्यालय पर रविवार को अवकाश होने के बावजूद राजस्व कर्मी सुबह से ही जमे रहे। सम्मान समारोह सभागार को राष्ट्रीय चिन्हों सहित रंग बिरंगे झालरों से सजाकर किसानों को ससम्मान बैठाया गया। तहसीलदार वीके सिंह, नायब तहसीलदार पैगाम हैदर, कृषि विभाग के पर्यवेक्षक माधव प्रसाद, भाजपा नेता एसपी श्रीवास्तव की मौजूदगी में 200 किसानों को प्रतीक स्वरूप किसान सम्मान प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
इसी के साथ किसानों के खाते में पहली किस्त की रकम भी पहुंचने लगी। प्रमाण पत्र पाने के साथ खाते में रकम पहुंचने पर खुश किसान जगदंबा प्रसाद पांडेय (साल्हेपुर निमेचा) व महेश विश्वकर्मा (गोपीनाथपुर) ने कहा कि सरकार ने किसानों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई है।
मया बाजार विकास खंड सभागार में क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने लगभग 200 पात्र किसानों को योजना का प्रमाणपत्र बांटा। वितरित किया। कहा कि योजना के घोषणा के तुरन्त बाद उस पर अमल होना यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है। बीडीओ केडी गोस्वामी ने बताया कि विकास खंड के छब्बीस हजार आठ सौ तैंतालीस किसान अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र पाए गए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को रविवार को मिल्कीपुर तहसील के सभाकक्ष में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मिल्कीपुर भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ के पिता हरिश्चंद्र द्वारा पात्र कृषकों को प्रमाण पत्र देकर की गई।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के 21000 कृषकों का पात्रता की सूची में चयन किया गया है, जिसमें से रविवार को तहसील प्रशासन मिल्कीपुर द्वारा 500 कृषकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बृजेश नाथ, अब्दुल रज्जाक, कुसमा, चंद्रावती,अजय आदि कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तारुन प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत तारुन ब्लॉक परिसर में 60 किसानों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। रुदौली प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के रुदौली डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक रामचंद्र यादव ने किसानों को प्रमाण पत्र बांटे।
जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह ने कहा कि तहसील में 76 हजार किसान हैं, जिसमें 45 हजार की फीडिंग हो चुकी है। तहसील प्रशासन ने दस दिन में 45 हजार किसानों का नाम फीड किया, जिससे लोगों के खातों में पहली किस्त पहुंच सकी। मवई प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव ने मवई ब्लॉक क्षेत्र के 200 किसानों को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया।
मसौधा प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत रविवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत विष्णु नारायण दुबे ने दर्जनभर किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 350 किसानों को मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किया गया। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि बीकापुर तहसील क्षेत्र में कुल 80524 पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए चयनित किया गया है।