FB IMG 1694241042970 1 - डॉ पंचम कमलेश ने ग्रहण किया सीएचसी तारुन अधीक्षक पद का कार्यभार।

डॉ पंचम कमलेश ने ग्रहण किया सीएचसी तारुन अधीक्षक पद का कार्यभार।

तारुन-अयोध्या
डॉ पंचम कमलेश ने ग्रहण किया सीएचसी तारुन अधीक्षक पद का कार्यभार।

FB IMG 1694241042970 1 - डॉ पंचम कमलेश ने ग्रहण किया सीएचसी तारुन अधीक्षक पद का कार्यभार।

तारून_अयोध्या।

अयोध्या जिले के तारुन सीएचसी तारुन के नवागत अधीक्षक डा पंचम कमलेश ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून  पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर समस्त कर्मचारियों से परिचय लिया। सभी को निर्देशित किया कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,( एच.डब्लू.सी ) नियमित टीकाकरण,परिवार नियोजन आदि समस्त कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक लागू करते हुए लाभार्थियों तक  इसका लाभ पहुंचाया जाय।

डॉ पंचम कमलेश , संत रविदास नगर जिले के मूल निवासी हैं। 3 वर्ष से अयोध्या जिले में कार्यरत हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज मे चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। जहां से ही इनका स्थानांतरण तारुन अधीक्षक के पद पर हुआ है। अधीक्षक डॉ पंचम कमलेश मीडिया से बातचीत में बताया कि सर्वप्रथम अस्पताल की साफ सफाई , मेडिकल सुविधा व इमरजेंसी को बेहतर सुचारू रूप चलाने के लिए कार्य करूंगा। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। यहां पर कुछ बिजली व्यवस्था की दिक्कत है उसको भी सुधरने का प्रयास किया जाएगा।

अस्पताल पहुंचने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज के अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह ने अधीक्षक का स्वागत किया। इस अवसर पर वीपीएम रमेश यादव, फार्मासिस्ट चन्द्र प्रकाश बर्मा,, बीसीपीएम अरूण सिंह, आई0ओ0 श्री राम तिवारी, पीसी पाण्डेय, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *