डॉक्टर, स्टाफ नर्स व कर्मचारियों ने धरना किया समाप्त
अयोध्या।
अयोध्या जिला अस्पताल में मरीज और तीमारदार पर एफआईआर दर्ज होने के बाद डॉक्टर, स्टाफ नर्स व कर्मचारियों ने समाप्त किया धरना,अपने काम पर लौटे डॉक्टर। स्टाफ नर्स और तीमारदार, डॉक्टर अनिल वर्मा की तहरीर पर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर के मजरे साधु पांडे का पुरवा निवासी बिजनेस मिश्रा, अजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा व हिमांशु मिश्रा के खिलाफ धारा 186, 332, 333, 307,308, 323, 427, 504, 506,7CLA व 3A के तहत दर्ज हुई एफआईआर। कई धाराएं गम्भीर व गैर जमानतीय।