डीएम अनुज झा की मौजूदगी में मॉकड्रिल कर लिया गया बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा

रुदौली - अयोध्या

20190718 113516 - डीएम अनुज झा की मौजूदगी में मॉकड्रिल कर लिया गया बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा

  • आपदा के समय ग्रामीणों को मॉकड्रिल कर खतरे से निपटने की दी जानकारी
  • आपदा प्रबंधन व् प्रशासन की टीम ने किया बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा

रुदौली, अयोध्या

  • आपदा प्रबंधन व प्रसासन की टीम ने गुरुवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में मॉकड्रिल कर ग्रामीणों को आपदा के समय किसी भी खतरे से निपटने की जानकारी दी।मॉकड्रिल में स्थानीय ग्रामीणों को भी शामिल किया गया था। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो की निगरानी में कराए जा रहे मॉकड्रिल में होमगार्ड विभाग के गोताखोरों द्वारा घाघरा नदी में डूब रहे तीन युवको को शकुशल बचा कर पास ही अस्थाई राहत शिविर में पहुचाया गया।
  • गुरुवार दोपहर महंगू का पुरवा के कैथी घाट पर हजारो ग्रामीणों के साथ ही जिले के आला अधिकारियो की टीम मौजूद रही मौका था बाढ़ के समय आपदा से बचाव के लिए किये जाने वाले मार्कड्रिल कार्यक्रम का। होमगार्ड विभाग की टीम ने घाघरा में डूब रहे तीन युवको को शकुशल बाहर निकाल कर स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में पहुँचाया। होमगार्ड व पुलिस विभाग के गोताखोरों की टीम द्वारा नदी में डूब रही भैस को भी सकुशल नदी की धारा से निकाल कर उसके मालिक को सौपी गई।यह सब आपदा प्रबंधन के अंतर्गत किया गया जिसको लेकर ग्रामीण सुबह से ही कैथी घाट पर डटे रहे।Screenshot 20190718 141630 Gallery - डीएम अनुज झा की मौजूदगी में मॉकड्रिल कर लिया गया बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा
  • उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।बाढ़ से सब से ज़्यादा प्रभावित रहने वाले रूदौली के महंगू का पूरवा में ज़िले के अफसरों व बाढ़ नियंत्रण से जुड़े अफसरों,आर्मी और स्थानीय प्रसासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ तैयारियों की समीक्षा के अंतर्गत रूदौली के कैथी घाट पर बाढ़ के समय आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया गया।
  • इंसीडेन्ट कमांडर अनुज कुमार झा ने रेस्कू ऑपरेशन की समीक्षा के पश्चात् सभी विभागों के अधिकारियोे के साथ बैठक कर बाढ़ के समय विशेष सावधानी के साथ सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर प्रभावित लोगो को मदद पहुचाने के निर्देश दिए है।बाढ़ के समय किसी भी कीमत पर सरकारी संसाधनों की कमी न होने पाए पूर्व में ही व्यापक तैयारी व् गांवो में प्रकाश की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ले।Screenshot 20190718 141622 Gallery - डीएम अनुज झा की मौजूदगी में मॉकड्रिल कर लिया गया बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा
  • उन्होंने पशु चिकित्सा बिभाग,स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के समय प्रभावित गांव के बच्चों व् जानवरो को होने वाली बीमारियो की जाँच कर त्वरित उपचार उपलब्ध कराए जिससे समय से लोगो को लाभ मिल सके।शिफ्ट के अनुसार कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जाए जिससे बचाव कार्य प्रभावित न हो।
  • इस मौके पर इंसिडेंट कंमाडर अनुज कुमार झा,सेफ्टी ऑफिसर आसिष तिवारी,एडीएम वित्त गोरे लाल शुक्ल,एसपी ग्रामीण एसके सिंह,टीम कमाण्डर ज्योति सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार शिवप्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ यादव,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,रंजीत सिंह,बलराम यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *