IMG 20240206 225527 239 - डकैती की साजिश कर रहे तीन शातिर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार।

डकैती की साजिश कर रहे तीन शातिर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
डकैती की साजिश कर रहे तीन शातिर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार।

IMG 20240206 225527 239 - डकैती की साजिश कर रहे तीन शातिर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार।

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार रात डकैती की साजिश कर रहे तीन शातिरों को दबोच लिया। जबकि, अंधेरे का लाभ उठाकर मुख्य आरोपी समेत दो लोग फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलहा, कारतूस व नकदी बरामद हुई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की रात महोबरा अंडरपास के तरफ कुछ अराजकतत्वों के होने की सूचना मिली थी। चौकी इंचार्ज रानोपाली ब्रजभूषण पाठक पुलिस टीम के साथ पहुंचे। आरोपियों की घेराबंदी की तो पता चला कि पांच लोग डकैती की योजना बना रहे थे। घेराबंदी करके उनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, दो अन्य फरार हो गए।आरोपियों की पहचान इनायतनगर थाना क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग निवासी हरिओम तिवारी, बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के विश्रोहरपुर डेहरियांवा निवासी अंशुमान यादव व कोछा बाजार निवासी सुमित जायसवाल के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कोतवाली अयोध्या के गोड़ियाना निवासी संदीप मांझी व अंशुमान यादव के साथ वारदात करते हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके चालान किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *