डकैती की योजना बनाने वाले 04 अभियुक्त की किया गया गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या पूराकलन्दर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधो के उन्मूलन/अन्वेषण एवं मुकदमो में चल रहे, वांचित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाएँ जा रहे, विशेष अभियान के तहत प्र0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 श्री कमलेश साहनी चौकी इचार्ज भदरसा व अन्य पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 01/05/2025 को रात्रिगस्त के दौरान भरतकुण्ड शमशान घाट मोड से 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो में शिव प्रसाद (पुत्र) राज बहादुर, दिलीप कुमार सरोज (पुत्र) टनकु, शिवकरन (पुत्र) श्री प्रसाद, मोहम्मद सुल्तान (पुत्र) मोहम्मद रुजवान को समय 12:35 पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस 315 बोर, तार कटर, लोहे का पिलास, लोहे का पेचकश, रस्सी, लोहे की हथौड़ी, लोहे की छैनी, रियलमी मोबाइल फोन बरामद हुआ ।
बरमादगी के आधार पर थाना स्थानयी पर मु0अ0सं0 255/25 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया व अभियुक्तो का मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नव निर्मित आगंतुक कक्ष ,विवेचक कक्ष व बाउंड्रीवाल गेट का किया गया लोकार्पण,थाने का निरीक्षण… Read More
बीकापुर ब्लॉक में पेड़ों की अवैध कटाई का मामला,वीडियो साक्ष्य से हुई कटान की पुष्टि,… Read More
महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।… Read More
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस। अयोध्या।… Read More
एक देश, एक चुनाव पर जनजागरण को लेकर अमानीगंज में प्रबुद्ध समागम। अयोध्या। अयोध्या जिले… Read More
24 घण्टे के अन्दर,चोरी किए गये सम्पूर्ण सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार। बीकापुर_अयोध्या अयोध्या बीकापुर… Read More