#image_title
रामनगरी अयोध्या के निवासी व इंडियन आइडल सीजन-13 के विजेता ऋषि सिंह बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद सीधा अपने गृह जनपद अयोध्या आये तो सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे। ट्रॉफी को बजरंगबली के सामने रख उन्होंने आशीर्वाद लिया। पुजारी हेमंत दास ने हनुमान जी की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्य संत-महंतों ने भी ऋषि की कामयाबी की प्रशंसा करते हुए उसके साथ फोटो खिंचाई। ऋषि के अयोध्या पहुंचने की सूचना मिलते ही पलक-पांवड़े बिछाए लोगों ने जगह-जगह ऋषि का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इंडियन आइडल शो में पहुंचने से लेकर जीतने तक के सफर के बारे में बताया। पत्रकार वार्ता के दौरान ऋषि ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए उनसे गाना भी सुना। ऋषि ने बताया कि उनका सपना था कि वह अयोध्या के लिए ट्रॉफी लेकर आएं। वह पूरा हुआ। जाते समय भी रामलला और हनुमानजी से आशीर्वाद लेकर गया था। इसलिए यहां पहुंचने पर सबसे पहले हनुमानजी का आशीर्वाद लेने आया हूं। और कहा कि रामलला, बजरंगबली, गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पाया है। ऋषि ने कहा कि मुंबई को कर्मभूमि बनाकर आया हूं अभी और मेहनत करना है। पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि ऋषि का बहुत बिजी शेड्यूल है। अभी एक हफ्ते तक उसके घर पर ही रहने का प्लान है। अयोध्या हनुमानगढ़ी से दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए ऋषि ने कहा कि शो में बड़े-बड़े फिल्म स्टार जब आते थे तो वह मुझसे सिर्फ यही कहते थे कि मुझे अयोध्या कब बुला रहे हो? उन्होंने बताया रणवीर कपूर, रानी मुखर्जी, धर्मेंद्र समेत तमाम स्टार उनसे अयोध्या आने की बात कह चुके हैं। निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच अयोध्या पहुंचे ऋषि से मिलने के लिए फैंस का जमावड़ा लग गया। हर कोई ऋषि को अपने मोबाइल में कैद करता दिखा। ऋषि हनुमानगढ़ी से सीधा देवकाली बाईपास पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More