ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दबकर किसान की मौत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के उमापुर-दुल्लापुर मार्ग पर शनिवार रात धधवारा गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई जिसके नीचे दब कर एक किसान की मौत हो गई। किसान चीनी मिल में गन्ना उतार कर घर वापस जा रहा था।
धधवारा गांव निवासी मंशाराम यादव 40 वर्ष (पुत्र) सालिकराम शनिवार को रौजागांव चीनी मिल गन्ना लेकर गया था। गन्ना तौल कराकर वापस घर जाते समय देर शाम 8 बजे के लगभग अपने गांव के करीब पहुँचा कि अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे किसी तरह निकालकर सीएचसी मवई पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मवई थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।