ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर सुरक्षा गार्ड की मौत।
रुदौली_अयोध्या।
अयोध्या जिले रूदौली क्षेत्र के रौजागांव चीनी मिल में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से से मिल का सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप घायल हो गया। गार्ड को सीएचसी रुदौली में मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह समय लगभग 6 बजे रौजागांव चीनी मिल के गन्ना यार्ड के गार्ड राजाराम (पुत्र) रामनाथ निवासी नूरपुर थाना पटरंगा ट्राली की चैन खोल रहे थे।
इसी ट्राली के पीछे की अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने गार्ड के पीछे से टक्कर मार दी। गार्ड के सिर में गंभीर चोट लग गई। गांव के ग्रामीण भी भारी संख्या में सीएचसी पहुंच गये। भेलसर चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।