लखनऊ से खंडासा जाने के लिए ट्रेन से उतर रहे अधेड़ की रूदौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर मौत हो गई।कोतवाली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार लखनऊ से फैज़ाबाद जारही 14222 इंटर सिटी से रुदौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 1 पर लगभग शाम 5 बजे ट्रेंन रुकने से पहले उतर रहे राम सागर मिश्रा उम्र 52 वर्ष पुत्र राम सरदार मिश्रा निवासी ग्राम पुरे दला मजरे व् थाना खण्डसा जनपद अयोध्या ट्रेन के नीचे आ गए।
गंभीर रूप से घायल राम सागर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली ले जाया गया।
सीएचसी में चिकित्सक डॉ0 मदन बरनवाल ने राम सागर को मृतक घोषित कर दिया। राम सागर के पुत्र अंकुर मिश्रा ने बतया कि फौज से रिटायर होने के बाद नबीन सब्जी मंडी रुदौली में गार्ड की नोकरी करने वाले राम सागर लखनऊ से ट्रेन घर वापस आ रहे थे।
कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बतया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।