ट्रेन में वृद्ध को सांप ने डसा, हलचल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखा रहे सपेरे के एक कोबरा ने वृद्ध श्रद्धालु को डस लिया। घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वृद्ध को सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया।
घटना खजुराहट रेलवे स्टेशन के पास हुई है। वहीं आरोपी सपेरे और उसके नाबालिग पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बस्ती जिले के लालगंज निवासी सेवानिवृत्त अभियंता कृष्ण लाल श्रीवास्तव (69) वर्ष पत्नी के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। वहां से शनिवार की दोपहर मेला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से अयोध्या आ रहे थे। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन की बोगी में अपने नाबालिग पुत्र के साथ पहुंचा, सपेरा मंगरू नाथ यात्रियों को सांप दिखा रहा था। कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने सांप की पिटारी मैं पैसा डालने का प्रयास किया, तो सांप ने उनके हाथ में डस लिया। स्टेशन मास्टर ने एंबुलेंस से पुलिस कर्मियों के साथ उन्हें सीएचसी बीकापुर भेजवाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि हालत खतरे से बाहर है। वहीं पीड़ित वृद्ध ने सपेरे के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही करने से इनकार किया है। रेलवे पुलिस सपेरे से पूछताछ कर रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More