ट्रेन पर चढ़ते समय यात्री का फिसला पैर, जिला अस्पताल में भर्ती।
अयोध्या।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह नीचे गिरा और घायल हो गया। रेलवे पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना तारुन निवासी 48 वर्षीय रंजीत वर्मा (पुत्र) स्व रामतेज वर्मा सोमवार को गुजरात के सूरत जा रहा था। वह अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन 09466 अहमदाबाद सूरत क्लोन एक्सप्रेस पर चढ़ रहा था कि अचानक पैर फिसलने से हादसे का शिकार हो गया। मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
चिकित्सक का कहना है कि पैर में चोट आई है। घायल यात्री के पास मिले मोबाइल से उसके भाई को हादसे की सूचना दी गई है।