सुल्तानपुर जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रविवार की शाम चीनी मिल के पैनल में खराबी आ जाने से मिल प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना के मिल सफाई के लिए बंद कर दी। मिल पर गन्ना लाए किसान पर कड़ाके की ठंड भारी पड़ रही है।
लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सैदपुर खानपुर में स्थित जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल रविवार की रात से 30 घंटे के लिए साफ सफाई के लिए बंद कर दी गई है। चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी रामतेज वर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 को चीनी मिल में पेराई की शुरुआत हुई थी। करीब डेढ़ महीना तक चीनी मिल में पेराई हो चुकी है। इसलिए प्रथम सफाई कार्य के लिए मिल को 30 घंटे तक के लिए बंद किया गया है। वहीं, कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम टर्बाइन का पैनल जल जाने के कारण चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य ठप पड़ गया। कमी को छुपाने के लिए मिल प्रबंधन ने सफाई का बहाना ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी खराबी के चलते शाम को मिल ठप पड़ गई थी। कड़ाके की ठंड में बिना सूचना के मिल को सफाई में भेजने से किसानों पर भारी पड़ रहीं हैं। रविवार से ही इंजीनियर खराबी को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं। अभी तक खराबी दूर करने में सफल नहीं हुए हैं। प्रभारी जिला गन्ना अधिकारी राम तेज वर्मा ने बताया इंजीनियर खराबी को दूर करने में लगे हुए हैं। मिल को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More