झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव ।
पूराकलंदर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर के कृषि फार्म की झाड़ियों में शनिवार देर रात एक युवक का शव मिला। जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की पहचान सुशील कुमार तिवारी पुत्र शत्रुहन तिवारी निवासी पूरे बीरबल थाना इनायतनगर जनपद के रूप में हुई है। युवक की मौत कैसे हुई और वह यहां तक कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चल सका है। न ही घटनास्थल के पास किसी तरह के खून या संघर्ष होने के निशान मिले हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। मृतक की पैंट की जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके घरवालों को सूचित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला कि मृतक नशे का आदी था। इससे उसके परिवारीजन भी परेशान थे। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवारीजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।