झमाझम बारिश ने फिर खोली जल निकासी की पोल।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम झमाझम बरसात में गली-कूचे ही नहीं बल्कि मुख्य मार्गों पर घुटने तक पानी भर गया। नाली और नाले चोक होने के कारण घरों में भी पानी पहुंच गया। रामपथ पर कीचड़ के चलते दिनभर वाहन फंसे रहे। बृहस्पतिवार रात 12 बजे शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के सभी इंतजामों की पोल खोल दी। रिकाबगंज से फतेहगंज जाने वाला मार्ग, नियावां से गुदड़ी बाजार, ख्वासपुरा व साहबगंज तक जाने वाले रास्ते पर जबरदस्त कीचड़ था । अमानीगंज में टेंपो और ई-रिक्शा फंस गए।
साकेतपुरी से उदया चौराहा जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया। सर्विस लेन पर कीचड़ होने के कारण गाड़ियां भी फिसलती रहीं। वहीं, देवकाली हाईवे जाने वाले मार्ग पर पानी भरा रहा। बस अड्डा, नवीन मंडी के बगल निराला नगर जाने वाला मार्ग भी डूबा रहा।