खंडासा मोड़ स्थित ज्वेलर्स की दुकान से बीते 10 फरवरी को लगभग 10 लाख रुपए के सोने के जेवरातों की हुई टप्पेबाजी के मामले में पुलिस टीम ने टप्पेबाज अमित पाठक पुत्र अंबिका पाठक निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन को घटना में शामिल ब्रेजा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज क्षेत्र के खंडासा मोड़ स्थित सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान पर बीते 10 फरवरी को एक युवक ग्राहक बनकर ओम लिखी सोने की लॉकेट व पीतल के बर्तन की खरीदारी करने पहुंचा था। ज्वेलर्स व्यापारी प्रेम कुमार सोनी से पहले सोने के लॉकेट दिखाने को कहा था।
दुकानदार ने लाकेट दिखाया लेकिन टप्पेबाज युवक ने खरीदारी नहीं की उसने पीतल का लोटा, कटोरी व चम्मच की खरीदारी की तथा दुकानदार से पुनः कहा कि हमको पीतल की एक बड़ी प्लेट दिखा दीजिए जैसे ही दुकानदार प्लेट निकालने लगा उसी बीच टप्पेबाज ने काउंटर के अंदर डिब्बे में रखें सोने के आभूषण को लेकर गायब हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश कर ही थी।
प्रभारी निरीक्षक शिव बालक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शंकर यादव, पुलिस चौकी प्रभारी एनडीए संतोष कुमार मौर्या, चौकी प्रभारी चिलबिली उमेश कुमार वर्मा, कांस्टेबल अजय कुमार अपराध एवं अपराधियों के अभियान चला रहे थे। उसी बीच सूचना मिली की सोनी ज्वेलर्स की दुकान से टप्पेबाजी करने वाला अभियुक्त थाना क्षेत्र के बड़ी नहर पर अपनी चार पहिया ब्रेजा गाड़ी यूपी 42बीएफ 6923 के साथ मौजूद है।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई जहां पर पुलिस को तलाशी के दौरान 146 ग्राम पीली धातु, एक मोबाइल, एक गले का चैन पीली धातु व 360 रूपए नगद बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त अमित पाठक पुत्र अंबिका पाठक निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More