नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- आज पूरे भारत में ही नही अपितु पूरे विश्व में जिस तरह बालाजी के भक्ति में सभी श्रद्धालु गाँव, नगर चौराहा व शहरों में विशाल भंडारों का आयोजन कर रहे हैं। वहीं अयोध्या जनपद के मवई क्षेत्र अंतर्गत गनौली निकट अयोध्या हाईवे पर भी युवा समाजसेवी जितेंद्र पांडेय व ज्ञान प्रकाश दुबे की अगुवाई में सुंदरकांड के तदोपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
- जिसमें हिन्दू व मुश्लिम सभी युवा भाइयों ने गंगा जमुनी की तहजीब प्रस्तुत करते हुये भंडारे का शुभारंभ किया।
भंडारे में प्रसाद के रूप में बुंदिया, हलुवा, छोला-चावल व शीतल जल को प्रसाद के रूप में स्वीकार कर हाईवे से गुजरने वाले सभी यात्रीगण बस व अपने निजी वाहनों से उतर-उतर कर बालाजी की भक्ति में झूमते नजर आये। - भंडारे का शुभारंभ अयोध्या के सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडेय के सुपुत्र अंकित पांडेय व किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे के द्वारा किया गया।
- जिसमें अनूप कुमार मिश्रा “गुरुजी” एवं उनकी युवा टीम के साथ पटरंगा थाना का स्टाफ व आयोजक जितेंद्र पांडेय, सहसंयोजक ज्ञान प्रकाश दुबे, राहुल पांडे, रवीश पांडे, कुमुद पांडे, वेद प्रकाश दुबे, ग्राम प्रधान गनौली मोहम्मद आरिफ, कसीम, राघवेंद्र मिश्रा, रविन्द्र शर्मा, शीतला प्रसाद, सचिन कुमार पांडेय, व समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहे।।