जेसीबी बैकेट की ग्रीसिंग के दौरान हादसा, 26 वर्षीय चालक की मौत, बाराबंकी के रहने वाले थे जयराम यादव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव में जेसीबी मशीन की मरम्मत (ग्रीसिंग) के दौरान चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टिकैतनगर के आनंद पुरवा गांव निवासी जयराम यादव पुत्र राम केवल यादव (26) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना ईट भट्ठे के पास की है। जयराम जेसीबी में ग्रीसिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन का बैकेट गिर गया और वे उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बैकेट के नीचे से निकाला गया। घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखने केबाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार जनों में कोहरा मचा हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम ने बताया कि परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस जेसीबी पर हादसा हुआ, वह पटरंगा थाना क्षेत्र के सिवान गांव के एक व्यक्ति की बताई जा रही है। घटना के समय जेसीबी मालिक भी मौके पर मौजूद था।
पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More