जेई को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा।
गोंडा_उत्तर प्रदेश।
गोंडा जिले के खेत में सिंचाई के लिए दो किलो वाट कनेक्शन देने के लिए 10 हजार रुपए घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम गोंडा ने अवर अभियंता मेहनौन संतोष मंडल को रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई के बाद टीम आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी में जुटी है।
कोतवाली इटियाथोक के पूरे चौहान निवासी तुलाराम यादव ने खेत में सिंचाई के लिए दो किलोवाट का कनेक्शन लेने के लिए दो माह पूर्व आवेदन किया था। किसान तुलाराम यादव ने आरोप लगाया कि खेत में सिंचाई के कनेक्शन के लिए कई बार अवर अभियंता मेहनौन संतोष मंडल से निवेदन किया लेकिन वह बार पैसों की मांग करने लगे। तुलाराम यादव के भाई सत्यराम यादव ने एंटी करप्शन शाखा गोंडा को लिखित सूचना दी कि मेरे भाई तुलाराम यादव ने खेत में सिंचाई के लिए दो किलोवाट के कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन किया था।
इस पर अवर अभियंता मेहनौन संतोष मंडल पैसे की डिमांड करते है। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम गोंडा की टीम ने जाल बिछाया और शुक्ला दही बड़ा के यहां अवर अभियंता को बुलाकर सत्यराम यादव ने जैसे दस हजार की रिश्वत दी वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ अवर अभियंता को पकड़कर कोतवाली इटियाथोक लेकर आई। जहां एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते पकड़े गए अवर अभियंता मेहनौन संतोष मंडल से पूछताछ की जा रही है।