जुलूस से पूर्व छावनी में तब्दील रहे पटरंगा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

IMG 20190909 WA0012 - जुलूस से पूर्व छावनी में तब्दील रहे पटरंगा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानीड्रोन कैमरे की निगरानी के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुआ आठवी मुहर्रम के अलम का जुलूस

रुदौली, अयोध्या

शहीद-ए-कर्बला हजरत इमाम हुसैन और परिजन व करीबियों की याद में ताजियादारी की परंपरा का निर्वाह किए जाने से पूर्व रविवार को आठवीं मोहर्रम के उपलक्ष्य में पटरंगा थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गाँवों में अलम का जुलुस निकाला गया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह,एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी रही वहीं सी0ओ0 डा0 धर्मेंद्र यादव व एसडीएम ज्योति सिंह ने पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे।रविवार को क्षेत्र में अलम जुलूस के चलते जहां सभी सम्बंधित इलाकोंं का वातावरण ढोल-ताशों की मातमी धुनों से गुंजायमान हो गया वहीं मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोग सड़कों पर निकल जुलुस में उमड़ पड़े।अलम निशानों को हाथ में उठाए भागने वाले नौजवानों के जोशीले जज्बे ने जहां भीड़ ने देखी वहीं इस दौड़ में अव्वल रहने वालों के नाम भी संबंधित पंचायतों के साथ चर्चाओं में बने रहे।अलम निशानों के जुलूस ने पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर गांव से शाहपुर,परसंहुआ,खंडपिपरा,बढइन पुरवा नियामतपुर होते हुये जनपद बाराबंकी के थाना टिकैतनगर के सीमावर्ती गांव खजुरी में सकुशल प्रवेश किया।इस दौरान सीओ डा0 धर्मेंद्र यादव की अगुवाई में पीएसी के जवानों के साथ पटरंगा थाने से भारी पुलिस बल खण्डपिपरा,नियामतपुर,परसहुवाँ आदि गांवों के समीप हर नुक्कड़ चौराहे पर तैनात रही।

ड्रोन कैमरा व अपने जवानों के साथ मुस्तैद रहे पटरंगा थानाध्यक्ष

दो वर्ष पूर्व गैर जनपद के आराजक तत्वों द्वारा क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने और महौल खराब करने की कोशिश को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन पहले से ही चौकन्ना रहा।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जुलुस के दौरान एक प्लाटून पीएसी,आधा दर्जन दरोगा,12 सिपाही,14 होम गार्ड, व महिला सिपाही की टोली जुलूस मार्ग के बीच चप्पे चप्पे पर सुरक्षा हेतु मुस्तैद रही।आलम ये रहा कि जुलूस से पूर्व ही पटरंगा थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव छावनी में तब्दील रहे।साथ ही ड्रोन कैमरा तीसरी आंख बनकर पूरे जुलूस की निगरानी कर रहा था।

Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216