जुआ खेलते हुए आधा दर्जन जुआरी हुऐ गिरफ्तार ।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव के पास मंगलवार शाम तमसा नदी के किनारे जुआ खेलने की सूचना पर छापामारी की गई। मौके पर 6 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्ते व ग्यारह हजार दो सौ रुपये नकद बरामद हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि जुआ खेल रहे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके बुधवार को चालान किया गया है।