1724690565665 - जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू करें सरकार - माध्यमिक शिक्षक संघ।

जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू करें सरकार – माध्यमिक शिक्षक संघ।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू करें सरकार – माध्यमिक शिक्षक संघ।

images 17 - जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू करें सरकार - माध्यमिक शिक्षक संघ।

अयोध्या।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे , जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन अक्षरशः लागू करने की मांग की है।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि हमको जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन ही चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों तथा शिक्षकों को पुरानी पेंशन की तर्ज पर जो नई पेंशन स्कीम “यूनिफाइड पेंशन स्कीम” लागू की गई है उसका स्वागत तो है। क्योंकि यह पुरानी पेंशन की ओर बढ़ा हुआ एक कदम है जो शिक्षकों तथा कर्मचारियों के हित में है। लेकिन केंद्र सरकार को जीएफ आधारित पुरानी पेंशन को लागू कर देना चाहिए, इसमें हठधर्मिता नहीं दिखानी चाहिए।

केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन को अक्षरशः लागू कर देना चाहिए था। फिर भी संगठन केंद्र सरकार द्वारा जो एनपीएस के जगह “युनिफाइड पेंशन स्कीम” जो लागू की गई है वह कर्मचारियों के हित में है उसका स्वागत करता है। क्योंकि पहले लागू एनपीएस स्कीम में शिक्षकों तथा कर्मचारियों का पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया जाता था। जिसके कारण यह सुनिश्चित नहीं था कि रिटायरमेंट के समय उनको कितनी पेंशन मिलेगी, लेकिन वर्तमान में जारी “यूनिफाइड पेंशन स्कीम” कर्मचारी तथा शिक्षकों के हित में है। क्योंकि इस स्कीम में रिटायरमेंट के समय मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन में मिलने का प्रावधान है। जो कर्मचारी तथा शिक्षकों के हित में है।

शिक्षक नेताओं ने राज्य सरकार से यह भी मांग कि है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर वह भी राज्य के कर्मचारियों तथा शिक्षकों को पुरानी पेंशन स्कीम के आधार पर जारी की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम को प्रदेश में भी जारी करें। जिससे शिक्षकों तथा कर्मचारियों का शोषण कुछ हद तक रुक सके। तथा रिटायरमेंट के समय उनको भी सम्मान के साथ एक सुनिश्चित पेंशन मिल सके। क्योंकि कर्मचारियों तथा शिक्षकों के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा उसकी पेंशन होती है। और जब विधायकों तथा सांसदों को पुरानी पेंशन की तर्ज पर पेंशन मिल रही है तो शिक्षकों तथा कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन ही मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *