images 3 - जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों  में तीन युवकों की दर्दनाक मौत।

जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों  में तीन युवकों की दर्दनाक मौत।

अयोध्या आस-पास

 जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों  में तीन युवकों की दर्दनाक मौत।

images 23 - जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों  में तीन युवकों की दर्दनाक मौत।
#image_title

अयोध्या। 

अयोध्या जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों  में तीन युवकों की जान चली गई। कुमारगंज क्षेत्र में हाईवे किनारे खड़े दो युवकों को पिकअप ने रौंद दिया तो रुदौली क्षेत्र में हाईवे पर कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की जान चली गई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था।

कुमारगंज क्षेत्र के बरईपारा गांव निवासी उमेश कुमार (30) वर्ष व अजय कुमार (25) वर्ष के रविवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास बाइक से अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर विपरीत दिशा से मिल्कीपुर बाजार जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक बरईपारा व तेधा गांव के बीच में दोनों बाइक खड़ी करके किसी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने दोनों को संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी,जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कुमारगंज प्रभारी ओपी राय ने बताया कि टक्कर मारने वाली पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।

वहीं दूसरी घटना रुदौली क्षेत्र में कुढ़ा सादात नवीन मंडी के पास हाईवे पर रविवार सुबह करीब नौ बजे अयोध्या की ओर जा रही एक एसयूवी ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में मित्रसेन (36)  वर्ष के निवासी ग्राम मड़ना मांझा, जनपद बस्ती की मौके पर ही मौत हो गई। वह बाइक से अपने घर जा रहा था। भेलसर चौकी प्रभारी द्विवेश द्विवेदी ने बताया कि मित्रसेन का हेलमेट बाइक में ही बंधा था। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *