818 1 - जिले के आठ ब्लॉकों में 10 करोड़ से बनेंगे दीक्षा केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुहैया होगी करियर काउंसलिंग की सुविधाएं।

जिले के आठ ब्लॉकों में 10 करोड़ से बनेंगे दीक्षा केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुहैया होगी करियर काउंसलिंग की सुविधाएं।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

जिले के आठ ब्लॉकों में 10 करोड़ से बनेंगे दीक्षा केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुहैया होगी करियर काउंसलिंग की सुविधाएं।

20240303 195126 - जिले के आठ ब्लॉकों में 10 करोड़ से बनेंगे दीक्षा केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुहैया होगी करियर काउंसलिंग की सुविधाएं।

अयोध्या।

अयोध्या ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को रोजगार और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर नई पहल शुरू हुई है। इसके लिए जिले के सभी ब्लाकों में दीक्षा केंद्र खोले जाने की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत पहले चरण में जनपद के 11 में से आठ ब्लाकों में इन केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन्हें ब्लाक मुख्यालय पर स्थापित किया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर दिए गए निर्देशों के अनुसार इन दीक्षा केंद्रों की स्थापना के लिए पहले चरण में कुल 10 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की जाएगी। इसमें संसाधनों के साथ वाचनालय की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

दीक्षा केंद्रों को ब्लॉक मुख्यालय परिसर में ही स्थापित किया जाएगा ताकि मानीटरिंग और भवन निर्माण के अतिरिक्त खर्च से बचा जा सके। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी के हवाले होगी। दो कमरों में स्थापित होने वाले दीक्षा केंद्रों में एक कक्ष में काउंसलिंग और परामर्श के अलावा दूसरे कक्ष में एक मिनी वाचनालय भी स्थापित होगा। एक दीक्षा केंद्र की स्थापना पर डेढ़ करोड़ की धनराशि व्यय की जानी है।

दीक्षा केंद्रों में शिक्षित बेरोजगारों और युवाओं को करियर की काउंसलिंग के साथ सिविल सर्विसेज, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ विभिन्न प्रकार के मार्गदर्शन प्रदान किए जाएंगे। जिले के 11 ब्लाकों में से प्रथम चरण में आठ ब्लाकों में केंद्र खोले जाएंगे। इनमें प्रथम चरण में बीकापुर, सोहावल, मया बाजार, रुदौली, मवई, मिल्कीपुर, मवई, पूराबाजार, हैरिंग्टनगंज शामिल हैं।

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से निर्देश मिले हैं। ब्लाकों का चयन कर लिया गया है। मार्च में धनराशि प्राप्त होते ही अप्रैल से स्थापना की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

दीपक कुमार, जिला समन्वयक, पंचायतीराज विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *