जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह “टिल्लू” का दो वर्ष कार्यकाल हुआ पूरा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

IMG 20200510 WA0051 - जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह "टिल्लू" का दो वर्ष कार्यकाल हुआ पूरा।

✍नितेश सिंह, अयोध्या
जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि लाक डाउन के चलते ग्रामीण उद्योग धंधे व बाजारो में गतिविधियां ठप हो चुकी हैं। ऐसे में सहकारी बैंकों की उपयोगिता बढ़ जाती है।
■ उन्होंने बताया कि साधन सहकारी समितियों से पिछले वित्तीय साल की अपेक्षा दोगुनी यानी 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य बनाया गया है श्री सिंह ने कहा कि अब किसानों के गन्ना भुगतान के लिए मिलो को भी ऋण दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है मसौधा चीनी मिल को 20 करोड़, संपूर्णानगर सहकारी चीनी मिल को 5 करोड़ और बेलराया सहकारी चीनी मिल को 8 करोड़ रुपए का ऋण  प्रदान किया जा चुका है। 
■ श्री सिंह ने बताया कि बैंक की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए ब्लॉक वार वेतनभोगी सहकारी समितियां बनाकर दोनों जनपदों के सभी प्राथमिक शिक्षकों को इसमें जोड़ा जाएगा इसके तहत बिल्कुल ब्लॉक की वेतन भोगी सहकारी समित बनाकर ऋण का वितरण भी शुरू कर दिया गया है की बैंक पिछले 2 साल से लगातार लाभ में है यह लाभ पिछले साल के सापेक्ष 39.98 लाख अधिक है बताया कि उनके कार्यकाल में बैंक का एनपीए कम हुआ है। करीब 7 करोड़ रुपए की ऋण वितरण अधिक किया गया है।
■ इसके अलावा बैंक की निजी पूंजी में करीब ₹37.13 लाख की बढ़ोतरी भी हुई है। बताया कि प्रदेश का यह सहकारी बैंक पहला है जहां ऋणी के खाते से क़िस्त आटोमेटिक काट कर खाते में जमा हो जाती है बताया कि नए बोर्ड के कार्यकाल में सदर सोहावल बीकापुर मिल्कीपुर में एटीएम की स्थापना की गई है शाखा हैदरगंज में एटीएम लगाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है सदर शाखा में मोबाइल बैंक एटीएम की भी शुरुआत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *