जानलेवा हमले के मामले में दंपती समेत पांच नामजद, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अवधी का पुरवा कटारी गांव निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कटारी निवासी सभाजीत पांडेय का आरोप है कि रविवार शाम करीब चार बजे वह बाइक लेकर जैसे ही घर से निकले, घात लगाकर बैठे गांव के ही सुशील कुमार पांडे, शालू पांडे, सुनील कुमार पांडे, राजेश्वरी और घनश्याम तिवारी ने उन पर हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गए और शरीर में गंभीर चोट आई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर – दिया, जहा पर उनका इलाज चल रहा है ।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रविवार रात को ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।