पहली बार आसमान में उड़ान भरता दिखा राफेल, लोग मोबाइल से बनाने लगे वीडियो
बेंगलुरु एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया 2019 का आगाज हो गया है। 20-24 फरवरी तक चलने वाले इस एयर शो का बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद बेंगलुरु के आसमान में पहली बार राफेल विमान उड़ान भरता हुआ दिखा और आसमान में करतब दिखाए। राफेल के अलावा करतब दिखाने वाले सुखोई और तेजस जैसे अन्य फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों ने वहां मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया। सुपरसोनिक स्पीड में जैसे ही राफेल बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के ऊपर से गुजरा, सबकी नजरें उसी पर टिक गईं और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में लेने की कोशिश करने लगे। रक्षा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद थे।
बता दें कि ऐरो इंडिया शो से एक दिन पहले मंगलवार सुबह येलाहांका एयरबेस पर दो सूर्य किरण 7 विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जहां दो पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे वहीं एक अन्य पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी समय रहते एयरक्राफ्ट से नहीं निकल पाए और इस क्रैश में उनकी मौत हो गई।
ये हैं राफेल की खासियतें
ये दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है. हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है।
150 किमी की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल
अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा और 3700 किमी. तक मारक क्षमता
1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस
24,500 किलो उठाकर ले जाने में सक्षम और 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान की गारंटी
75% विमान हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है
अफगानिस्तान और लीबिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है
भारतीय वायुसेना के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं