जमीन हड़पने का मामला, पति को नशे में बैनामा करवाया, विरोध पर महिला से मारपीट केस दर्ज।
अम्बेडकरनगर_उत्तर प्रदेश।
अम्बेडकरनगर जिले में जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। अकबरपुर के राबीपुर बहाउद्दीनपुर की सुनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनकी करोड़ों रुपये की पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया है।
सुनीता देवी ने बताया कि वह मकान नंबर 853 में अपने पति प्रदीप कुमार के साथ रहती हैं। योगेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार गौड़, अमर बहादुर सिंह और मोहम्मद अनीश ने 31 अक्टूबर 2022 को उनके पति को शराब पिलाकर बिना भुगतान एग्रीमेंट करा लिया। 28 अप्रैल को विनोद कुमार, पवन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार और अन्य लोगों ने जबरन फर्जी बैनामा बनवाकर जमीन अपने नाम कर ली। आरोपी मकान पर कब्जा करने के लिए उसे तोड़ने लगे। विरोध करने पर उन्होंने महिला के साथ मारपीट की।
सुनीता देवी ने बताया कि जब उन्हें बैनामे की जानकारी हुई तो वह दस्तावेजों को रद्द कराने की कोशिश की। इस पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। वे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।