images 10 2 - जमीन से ज्यादा का कर दिया बैनामा, दो के खिलाफ केस दर्ज

जमीन से ज्यादा का कर दिया बैनामा, दो के खिलाफ केस दर्ज

अयोध्या आस-पास

जमीन से ज्यादा का कर दिया बैनामा, दो के खिलाफ केस दर्ज।

IMG 20230627 234713 120 - जमीन से ज्यादा का कर दिया बैनामा, दो के खिलाफ केस दर्ज

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र में जमीन की खरीद फरोख्त के नाम पर एक और गड़बड़झाला प्रकाश में आया है। एक मेडिकल दुकानदार को बैनामा तो कर दिया गया लेकिन जब वह कब्जा लेने पहुंचा तो पता चला कि मौके पर जमीन ही नहीं बची है। पीड़ित की ओर से धोखाधड़ी और धमकी का केस दर्ज कराया गया है। मेडिकल की दुकान चलाने वाले का कहना है कि उन्होंने तथा अशोक जायसवाल व सियाराम जायसवाल ने उसरू गाँव निवासी रामदेव पुत्र त्रिभुवन की मदद से विजयलक्ष्मी पत्नी बैजनाथ से मानसनगर स्थित 3 विस्वा जमीन का बैनामा लिया था। मौके पर कब्जा करने गए तो अन्य बैनामेदार पहुंच गए और बताया कि प्लाट के पूरे हिस्से का पहले ही बैनामा हो चुका है और अब कोई जमीन नहीं बची है। इस बात की तस्दीक करने विपक्षी के पास गया तो उसको धमकी देकर भगा दिया गया।

images 10 2 - जमीन से ज्यादा का कर दिया बैनामा, दो के खिलाफ केस दर्ज

 पीड़ित ने बताया की उसने सीओ सिटी को शिकायत देकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *