जमीन के विवाद को लेकर पति-पत्नी की बुरी तरह पिटाई , मुकदमा दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या ।
आबादी की जमीन के विवाद को लेकर पति-पत्नी की बुरी तरह पिटाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने गांव के ही विपक्षी पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 308, 323, 427 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोतवाली क्षेत्र कोदयला गांव निवासी सुमन यादव पत्नी बृजेश कुमार यादव की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि 26 फरवरी रविवार दोपहर गांव के ही विपक्षी राम तीरथ, विवेक यादव , विकास यादव, विशाल यादव, निखिल यादव ने उसकी दीवाल को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया। विरोध करने पर उनके पति बृजेश कुमार यादव को लाठी डंडा व लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। हमले में उनके पति गंभीर चोट लगने के चलते बेहोश हो गए। जब वह बीच-बचाव करने के लिए दौड़ी तो विपक्षीगणो ने उसे भी मारा पीटा। हल्ला गुहार मचाने पर आरोपी मौके से चले गए।हमले में घायल पति बृजेश कुमार यादव को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।