जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां, दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन महिलाएं घायल|
बीकापुर_अयोध्या|
कोतवाली क्षेत्र के पांचू का पुरवा परोमा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शुक्रवार दोपहर जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी हृदय राम और दूसरे पक्ष के यदुनाथ के परिजनों के बीच शुक्रवार दोपहर हुई मारपीट में एक पक्ष से 4 तथा दूसरे पक्ष से 3 को चोटे आई है। दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट में जख्मी लोगों का उपचार और मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में दोनों पक्ष से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।