श्रीराम जन्मभूमि पथ और द्वार बनने में देरी पर नृपेंद्र नाराज राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक में शामिल।
अयोध्या।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक दूसरे दिन भी जारी है। इसमें कार्यदायी संस्था के अधिकारी, इंजीनियर के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में चल रही तैयारी पर चर्चा हुई।
इस बैठक में शामिल होने से पहले सोमवार को भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जन्मभूमि पथ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जन्मभूमि पथ बनने में देरी को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही, राम जन्मभूमि पथ पर मुख्य द्वार बन रहा है। इसमें भी देरी की गई है। इस द्वार को दिसंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है।
नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रीराममंदिर को जोड़ने का यह मुख्य मार्ग है, जिसको दिसंबर तक पूरा किया जाना है। इसके साथ ही राम मंदिर की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ दीवार बनाई जा रही है। इसके लिए यहां रहने वालों से स्वीकृति ली जा चुकी है।