images 7 - जनवरी 2024 तक होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।

जनवरी 2024 तक होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।

अयोध्या आस-पास

जनवरी 2024 तक होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।

images - जनवरी 2024 तक होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।

अयोध्या।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शुक्रवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि जनवरी 2024 तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर देंगे। उन्होंने नेपाल व देश के कोने-कोने से पहुंचे धर्माचार्यों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि अगले दो सालों में मंदिर के शिखर पर पताका लहराने लगेगी। रामलला की जिस अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उसका निर्माण अयोध्या में शुरू कर दिया गया है। मूर्ति निर्माण स्थल पर जनता का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर के प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना होगी, जबकि दूसरे तल को खाली छोड़ा जाएगा। मंदिर के चारों ओर आयताकार दीवार (परकोटा) बनाया जा रहा है। परकोटा 14 फीट चौड़ा व 800 मीटर लंबा है।

images 7 - जनवरी 2024 तक होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।

महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में देश-विदेश से आए संत-धर्माचार्यों को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *