जगनपुर के युवाओं की श्रमिक सेवा मुहिम का हुआ समापन – सुल्तान खान

सोहावल - अयोध्या

IMG 20200608 WA0000 - जगनपुर के युवाओं की श्रमिक सेवा मुहिम का हुआ समापन - सुल्तान खान

✍सोहावल, संवादाता

  • वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के बड़े शहरों से पलायन कर रहे श्रमिकों और मजदूरों के कष्ट को देखते हुए सोहावल तहसील के ग्राम जगनपुर के युवाओं के द्वारा एनएच 28 पर जगनपुर ईदगाह के सामने आरएम वाशिंग सेंटर पर श्रमिकों के लिए भोजन , पानी , बिस्किट , फल और गुड़ लाई आदि की भरपूर व्यवस्था करवाई गई।
  • हमारे संवाददाता को युवा छात्रनेता सुल्तान खान ने बताया कि उनकी टीम रमजान के पवित्र माह में रोज़ा रहकर कड़ी धूप में खुद भूखे प्यासे रहकर देश के गरीबों और मजदूरों की सेवा रहे थे साथ ही साथ उनकी टीम ने ईद के मौके पर घर पर ईद ना मानकर श्रमिकों का मुंह मीठा कराकर उनके साथ ईद मनाई । प्रवासियों के वाहन ना रुकने की वजह से 17 वें दिन काम का समापन कर दिया गया है।
  • साथ ही साथ उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उनकी टीम देशहित और समाज हित के कार्यों में तत्पर रहेगी । सोहावल क्षेत्र के वरिष्ठ लोगो ने बात करने पर लोगो ने बताया कि जगनपुर का इतिहास रहा है कि जब भी देश या क्षेत्र पर कोई आपदा आई है तो यहां के लोगो ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया है इनका ये योगदान मानवता और हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *