37 49 - "छोरा गंगा किनारे वाला” मेरी पहचान है, अभिताभ बच्चन

“छोरा गंगा किनारे वाला” मेरी पहचान है, अभिताभ बच्चन

अयोध्या उत्तर प्रदेश
“छोरा गंगा किनारे वाला” मेरी पहचान है, अभिताभ बच्चन ।

37 49 - "छोरा गंगा किनारे वाला” मेरी पहचान है, अभिताभ बच्चन

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में  पहुंचे अभिताभ बच्चन ने कहा – मैं कहीं भी रहूं लेकिन “छोरा गंगा किनारे वाला” ही मेरी पहचान है। जब लोग पूछते हैं कि आपका उत्तर प्रदेश में कहां से नाता है, तो बाबूजी की बताई अवधी की कहावत याद आती है कि-हाथी घूमे गांव-गांव, जेकर हाथी ओकर नाव। ये सच है कि मेरी पैदाइश इलाहाबाद में हुई, उसके बाद दिल्ली, कलकत्ता और मुबंई रहे। जहां भी रहे कहलाए छोरा गंगा किनारे वाला ही। ये कहकर शुक्रवार को फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों की अपार भीड़ का दिल जीत लिया। वह यहां सिविल लाइंस स्थित एक प्रतिष्ठान का उदघाटन करने आने आए थे। 

मंच पर आते ही अभिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और जयश्री राम का जोरदार उद्घोष कर लागों में उत्साह भर दिया। जिससे समूचा माहौल राममय हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसा मेरा मानना है कि अयोध्या आना-जाना अब निरंतर लगा रहेगा। वहीं अमिताभ की एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों की भारी भीड़ रही। लोग सड़क के दोनों ओर, आसपास की छतों, दीवारों पर उनके दीदार के लिए घंटों खड़े रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। एक ओर की सड़क बन्द कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *