318942224 881557026183360 1132918181541710977 n - छात्रों का हंगामा, छात्र संघ चुनाव निरस्त होने पर प्रदर्शन, छत से कूदे स्टूडेंट्स

छात्रों का हंगामा, छात्र संघ चुनाव निरस्त होने पर प्रदर्शन, छत से कूदे स्टूडेंट्स

अयोध्या आस-पास

अयोध्या में छात्रों का हंगामा, छात्र संघ चुनाव निरस्त होने पर प्रदर्शन, छत से कूदे स्टूडेंट्स|

318942224 881557026183360 1132918181541710977 n - छात्रों का हंगामा, छात्र संघ चुनाव निरस्त होने पर प्रदर्शन, छत से कूदे स्टूडेंट्स

अयोध्या|

अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के कारण शुक्रवार को छात्र आंदोलित हो उठे। छात्र नेताओं ने साकेत महाविद्यालय की छत पर चढ़कर हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने महाविद्यालय की छत से छलांग लगा दी। गनीमत है कि दोनों छात्रों को चोट नहीं आई। घटना के बाद पुलिस ने 2 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है।
छात्र संघ के विरोध के बाद साकेत महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत 12 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होना था, लेकिन इससे पहले महाविद्यालय प्रशासन ने 5 दिसंबर को रोक लगा दिया। साथ ही महाविद्यालय कि सभी कक्षाएं 3 दिनों यानी 8 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था।
छात्र नेता महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होते हुए प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते छात्र महाविद्यालय के छत पर चढ़कर हाथों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित छात्र महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान छात्र नेताओं ने काले प्रशासन से चुनाव न कराने का कारण भी पूछा है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 छात्र नेताओं ने कॉलेज महाविद्यालय की छत से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि दोनों छात्र बच गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। परिसर में पुलिस पहुंचकर 2 छात्र नेताओं को जबरन हिरासत में ले लिया है। छात्र नेता प्रवीण सिंह और अजय मिश्रा को पुलिस ने लिया हिरासत बताई जा रहे हैं। फिलहाल छात्र नेताओं का प्रदर्शन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *